पौड़ी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अकरम अली के नेतृत्व में आज एक दिवसीय वर्चुअल प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। ‘‘वन विलेज, वन प्रो-बोनो‘‘ अभियान के तहत कार्यरत प्रो-बोनो अधिकार मित्रों और प्राविधिक स्वयं सेवकों के लिए आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न कानूनी योजनाओं और विधिक सहायता से संबंधित विषयों पर जानकारी दी गई।
इसके अलावा उन्हें यह भी बताया गया कि वे विधिक सेवा संस्थाओं के माध्यम से समाज के वंचित, जरूरतमंद और कमजोर वर्गों को किस प्रकार निःशुल्क विधिक सेवाएं व सहायता उपलब्ध करवा सकते हैं।