पौड़ी में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के तत्वावधान में शिक्षा विभाग की ओर से जिला स्तरीय अभिविन्यास एवं संवेदीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिले के शिक्षकों, अभिभावकों और विभिन्न स्कूलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में आयोजित इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों पर बढ़ते मानसिक दबाव को समझने और उसे कम करने की दिशा में कारगर उपायों पर चर्चा की गई।
पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि परीक्षाओं को तनाव का नहीं, बल्कि त्योहार का रूप दिया जाना चाहिए, ताकि बच्चे खुशी और आत्मविश्वास के साथ परीक्षा दे सकें।
मुख्य शिक्षा अधिकारी नागेन्द्र बर्त्वाल ने कहा कि बच्चों को तनाव से मुक्त करने के लिए यह संवेदीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जो बच्चों के साथ ही अभिभावकों के लिए मददगार साबित होगा।