फ़रवरी 28, 2025 5:04 अपराह्न

printer

पौड़ी में आयोजित कार्यशाला में प्रगतिशील किसानों को विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई

 

पौड़ी में नाबार्ड की ओर से आयोजित कार्यशाला में प्रगतिशील किसानों को विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर नाबार्ड के क्षेत्रीय प्रबन्धक हिमांक शर्मा ने कहा कि यह कार्यशाला किसानों, प्रगतिशील किसानों, संबंधित विभागों और बैंकिंग सेवा से जुड़े अधिकारियों व कर्मचारियों के संवेदीकरण के लिए आयोजित की गई, ताकि योजनाओं के क्रियान्वयन में कोई दिक्कतत न हो।
 
कार्यशाला में मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित जनकल्याण की योजनाओं की जानकारी लाभार्थियों को देने के लिए ऐेसे कार्यक्रम बहुत जरूरी हैं।
 
वहीं, सेब उत्पादन के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाने वाली प्रगतिशील किसान सविता ने बताया कि कार्यशाला के जरिए, किसानों के लिए संचालित कई योजनाओं की जानकारी मिली।