अक्टूबर 19, 2024 5:58 अपराह्न

printer

पौड़ी में अपराधों पर रोक लगाने के लिए हुई बैठक

पौड़ी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने त्यौहारी सीजन में सभी थाना प्रभारियों को अपने थाना क्षेत्रों में पैदल गश्त लगाने के निर्देश दिए हैं। जिला मुख्यालय पौड़ी में अपराधों पर रोक लगाने के लिए आयोजित बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अपराधों, साइबर अपराधों और नशे की प्रवृत्ति को रोकने के लिए हर स्तर फर जन-जागरूकता करने पर भी बल दिया।

 

बैठक में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला ग्राम प्रहरी सहित 37 पुलिस कार्मिकों को सम्मानित भी किया गया।