फ़रवरी 3, 2025 4:00 अपराह्न

printer

पौड़ी नगर के च्वींचा गांव में 110वां गैण्डी वध लोक उत्सव का आयोजन

बसन्त पंचमी के अवसर पर पौड़ी नगर के च्वींचा गांव में 110वां गैण्डी वध लोक उत्सव आयोजित किया गया। मूल रूप से यह आयोजन पाण्डवों से जुड़ा एक प्रसंग है जिसे गढ़वाल में अनुष्ठानिक रूप से आयोजित किया जाता है।

 

च्वींचा गांव में यह आयोजन बसन्त पंचमी पर होता है। आयोजन समिति के सदस्य मनोज रावत ने बताया कि वे इस उत्सव के जरिए राज्य और क्षेत्र की संस्कृति को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। 

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला