पौड़ी जिले के यमकेश्वर ब्लॉक में स्थित गुरू गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय बिथ्याणी में विज्ञान संकाय की मंजूरी दे दी है। उच्च शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने बताया कि गुरू गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय बिथ्याणी में विज्ञान वर्ग की कक्षाओं के सुचारू संचालन के लिए छह असिस्टेंट प्रोफेसर और आठ अन्य पदों के सृजन की मंजूरी प्रदान कर दी गई है। उन्होंने कहा कि प्रयोगशाला सहायक एवं प्रयोगशाला परिचर के पदों को नियम मानदेय के आधार पर आउटसोर्स के जरिए भरा जायेगा, जिसका शासनादेश शीघ्र ही जारी कर दिया जायेगा।