मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जुलाई 5, 2025 6:54 अपराह्न

printer

पौड़ी जिले में बाल संरक्षण अभियान के तहत 43 नाबालिग बच्चों का रेस्क्यू,  अभिभावकों को सौंपा

 

 
पौड़ी जिले में बाल संरक्षण अभियान के तहत लक्ष्मणझूला और स्वर्गाश्रम क्षेत्र में बाल श्रम और बाल अधिकारों के उल्लंघन के मामले में 43 नाबालिग बच्चों का रेस्क्यू कर उनके अभिभावकों को सौंपा गया। साथ ही अभिभावकों को सख्त चेतावनी दी गई कि अगर बच्चों को बालश्रम के लिए बाध्य किया गया तो, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने बताया कि रेस्क्यू किये गये बच्चों के अभिभावकों की काउंसलिंग की गई।
 
जिला परिवीक्षा एवं बाल संरक्षण अधिकारी अरविंद सिंह ने बताया कि इन रेस्क्यू किये गये सभी बच्चों को वैधानिक प्रक्रिया के अनुसार अभिभावकों को सौपा गया है और उनकी निगरानी व पुनर्वास की कार्रवाई की जा रही है।