मार्च 5, 2025 6:32 अपराह्न

printer

पौड़ी जिले में “पोषण भी, पढ़ाई भी“ कार्यक्रम के तहत आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रशिक्षित किया जा रहा

पौड़ी जिले में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की और से  “पोषण भी, पढ़ाई भी“ कार्यक्रम के तहत आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रशिक्षित कर बच्चों को पोषणयुक्त आहार देने के साथ ही उनकी शिक्षा और मानसिक विकास पर भी ध्यान दिये जाने की आवश्यकता पर बल दिया जा रहा है।

 

साथ ही बच्चों के भोजन की गुणवत्ता, रंग और उनके पोषण संबंधी लाभों के बारे में जानकारी दी जा रही है, जिससे वे बेहतर तरीके से बच्चों और अभिभावकों का मार्गदर्शन कर सकें।