पौड़ी जिले में कोटद्वार परिवहन निगम का बस अड्डा अगले 16 महीने में बनकर तैयार हो जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूड़ी ने कोटद्वार रोडवेज बस अड्डे के पुनर्निर्माण कार्य का निरीक्षण करते हुए ये जानकारी दी। उन्होंने सहायक महाप्रबंधक रोडवेज को निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ तेजी से पूरा करने पर जोर दिया।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने रोडवेज बस स्टेशन के समीप सार्वजनिक शौचालय का भी निरीक्षण किया और निगम अधिकारियों को उसे साफ-सुथरा रखने के निर्देश दिए।