पौड़ी जिले के कोटद्वार स्थित सिद्धबली धाम का तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान कल भक्तिमय माहौल के साथ संपन्न हो गया। इस वर्ष यह महोत्सव उत्तराखंड की रजत जयंती वर्ष के रूप में मनाया गया। धार्मिक अनुष्ठान के अंतिम दिन पत्रकारों से बातचीत में आचार्य बालकृष्ण ने बताया कि राज्य के युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध करवाने पर मंथन किया गया।