मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 10, 2025 6:49 अपराह्न

printer

पौड़ी जिले के श्रीनगर में बनेगी एलिवेटेड रोड, केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी मंजूरी

पौड़ी जिले के श्रीनगर में एलिवेटेड रोड के निर्माण के लिए केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंजूर दे दी है। पंच पीपल से स्वीत तक एलिवेटेड रोड का निर्माण कार्य जल्द शुरू हो जाएगा। यह परियोजना श्रीनगर शहर के यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के साथ ही पर्यटन और सामरिक दृष्टिकोण से भी बेहद महत्वपूर्ण है।

 

कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि नई दिल्ली में केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस महत्वकांक्षी परियोजना के निर्माण को अंतिम स्वीकृति दे दी गई है। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को एलिवेटेड रोड के लिए शीघ्र ही विस्तृत परियोजना रिपोर्ट बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि अलकनंदा नदी के किनारे पंच पीपल से स्वीत तक साढ़े सात किलोमीटर एलिवेटेडि रोड का निर्माण किया जाएगा।

 

इसकी कनेक्टिविटी रेलवे स्टेशन और श्रीनगर बाजार से की जाएगी। इसके अलावा एलिवेटेड रोड से एनआईटी श्रीनगर, एसएसबी ट्रेनिंग सेंटर, गढ़वाल विश्वविद्यालय और राजकीय आईटीआई सहित कई प्रमुख संस्थान भी जुड़ेंगे। एलिवेटेड रोड बनने से जहां श्रीनगर शहर में यातायात का दबाव कम होगा, वहीं चार धाम यात्रियों को भी जाम से राहत मिलेगी।