पौड़ी जिले के कोटद्वार क्षेत्र में ए०डी०बी० के माध्यम से पेयजल लाइन बिछाने और ओवरहेड टैंको का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। इससे इस क्षेत्र की बड़ी आबादी को पानी की समस्या से निजात मिलेगी। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने आधिकारियों के साथ निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। साथ ही कुछ स्थानों पर नए कार्यों का भूमि पूजन भी किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उत्तराखंड अर्बन सेक्टर डेवलपमेंट एजेंसी द्वारा 325 करोड़ की लागत से इस योजना पर कार्य शुरू हो चुका है। प्रोजेक्ट मैनेजर जतिन सिंह ने बताया कि यह योजना स्वचलित प्रणाली पर आधारित होगी और इससे आगामी 35 वर्षों में कोटद्वार क्षेत्र में संभावित बढ़ने वाली आबादी के लिए पानी की पूर्ति में कोई कमी नहीं होगी।
Site Admin | जुलाई 18, 2024 3:43 अपराह्न
पौड़ी जिले के कोटद्वार क्षेत्र में ए०डी०बी० के माध्यम से पेयजल लाइन बिछाने और ओवरहेड टैंको का निर्माण कार्य हुआ शुरू
