बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत बालिकाओं के सशक्तिकरण के लिए पौड़ी जिले के सभी विकासखण्डों से दो-दो बालिकाओं का चयन कर कुल 30 बालिकाओं को एक्सपोजर विजिट के लिए पुलिस प्रशिक्षण केंद्र, नरेंद्र नगर भेजा गया है।
महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी देवेन्द्र थपलियाल ने बताया कि इस विजिट से बालिकाओं में न केवल आत्मरक्षा की क्षमता विकसित होगी, बल्कि वे अपने अधिकारों को भी बेहतर तरीके से समझ सकेंगी।
वहीं, एक्सपोजर विजिट को लेकर बालिकाएं काफी उत्साहित दिखीं।