पौड़ी जिले के नगर क्षेत्र पौड़ी में कुछ महिलाओं ने पुष्प वाटिका समूह बनाकर नगर में स्वच्छता ही सेवा के मूल मंत्र को आत्मसात करते हुए बिना किसी सहायता के सफाई अभियान चलाया हुआ है। अभियान में महिलाएं क्षेत्र में झाड़ियां काटने के बाद खाली हो रही जमीन पर फूल लगाने, जल स्रोतों की सफाई और जल स्रोत संरक्षण का काम कर रही हैं। इस पुष्प वाटिका समूह द्वारा पिछले तीन माह और पच्चीस दिन से लगातार काम किया जा रहा है। स्वच्छता अभियान का नेतृत्व कर रही बीरा भण्डारी ने बताया कि पुष्प वाटिका समूह जल स्रोतों के संरक्षण का कार्य भी इस स्वच्छता अभियान के साथ चला रही हैं।
Site Admin | सितम्बर 29, 2024 7:17 अपराह्न
पौड़ी जिले की महिलाओं ने स्वच्छता ही सेवा के मूल मंत्र को आत्मसात करते हुए चलाया सफाई अभियान