पौड़ी जिला मुख्यालय में अतिक्रमण पर प्रशासन ने सख्ती करते हुए धारा रोड पर किए गये अतिक्रमण को हटा दिया। संयुक्त मजिस्ट्रेट दीक्षिता जोशी के नेतृत्व में पुलिस बल और नगर पालिका के कर्मचारियों द्वारा अतिक्रमण हटाया गया। संयुक्त मजिस्ट्रेट ने बताया कि इस मार्ग पर चार दुकान लगाकर अतिक्रमण किया गया था, जिसे हटा दिया गया है। उन्होंने कहा कि बाजार में वाहनों की वजह से दिक्कत हो रही थी, अब दुपहिया वाहन पार्किंग में खड़े किये जाएंगे।
Site Admin | अगस्त 13, 2025 1:41 अपराह्न
पौड़ी जिला मुख्यालय में प्रशासन ने धारा रोड पर किए गये अतिक्रमण को हटाया
