पौड़ी जिला चिकित्सालय में सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद कर दी गई है। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने मीडिया को जारी बयान में बताया कि पीपीपी मोड़ से हटने के बाद अब स्वास्थ्य विभाग के पास आते ही जिला अस्पताल में प्राथमिकता के आधार पर विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सकों, डॉक्टरों, नर्सिंग अधिकारियों, पैरामेडिकल स्टॉफ की तैनाती कर दी गई है।
इससे अस्पताल में सभी चिकित्सकीय सुविधाएं सुचारू हो गई है। इसके अतिरिक्त, आवश्यकता अनुसार रोटेशन के आधार पर चिकित्सकों की तैनाती भी की गई है ताकि मरीजों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और उन्हें तत्काल चिकित्सकीय सुविधा मुहैया की जा सके।