पौड़ी गढ़वाल में अवैध खनन और खनिजों के अवैध परिवहन के विरुद्ध खनन विभाग की ओर से चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत अब तक 29 करोड़ रुपए से अधिक की राजस्व वसूली की जा चुकी है। जिला खनन अधिकारी राहुल नेगी ने बताया कि विभाग ने 29 करोड़ 62 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त किया, जिसमें विभाग ने 41 मामलों में कठोर कार्रवाई करते हुए अवैध खनन व भंडारण पर भी शिकंजा कसा। इसके अलावा 154 वाहनों पर चालानी कार्रवाई की गई।
खनन विभाग और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा छापेमारी की कार्रवाई जारी है।