पौड़ी गढ़वाल जिले में कोटद्वार-नजीबाबाद के बीच सुखरो नदी पर बने पुल का इन दिनों मरम्मत कार्य चल रहा है। इस कारण से यह पुल आज से एक सप्ताह तक वाहनों की आवाजाही के लिए बंद रहेगा। पुल से गुरजने वाले ट्रैफिक को डायवर्ट किया जा रहा है। सुखरो पुल पर इन दिनों स्पेक्शन ज्वाइंट और बियरिंग रिप्लेसमेंट का कार्य चल रहा है। इस कारण पुल पर होने वाले वाहनों के आवागमन को कोड़िया चेक पोस्ट के निकट से डायवर्ट करके तेलीपाड़ा होते समीपुर की ओर भेजा जाएगा।
Site Admin | नवम्बर 25, 2024 1:06 अपराह्न
पौड़ी गढ़वाल जिले में कोटद्वार-नजीबाबाद के बीच सुखरो नदी पर बने पुल का चल रहा है मरम्मत कार्य