पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार बेस अस्पताल में सर्वाइकल कैंसर की जांच शुरू हो गई है। सर्वाइकल कैंसर के लिए जरूरी पैप स्मीयर टेस्ट बेस अस्पताल में ही होगा। अस्पताल की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर निकिता मौर्या ने बताया कि सर्वाइकल कैंसर को सामान्य भाषा में बच्चेदानी के मुंह का कैंसर कहा जाता है। इसकी जांच समय पर होना जरूरी है।
स्थानीय महिलाओं का कहना है कि सर्वाइकल कैंसर का टेस्ट और इलाज की सुविधा कोटद्वार में शुरू होने से उन्हें दूसरे शहरों का रुख नहीं करना पड़ेगा।
Site Admin | मई 13, 2024 6:39 अपराह्न
पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार बेस अस्पताल में सर्वाइकल कैंसर की जांच शुरू