लोकसभा सांसद अनिल बलूनी ने कहा है कि गढ़वाल संसदीय क्षेत्र के दूरस्थ क्षेत्रों में नेटवर्क कनेक्टिविटी की समस्या का जल्द समाधान किया जाएगा। पौड़ी में आज आयोजित बैठक में श्री बलूनी ने दूरसंचार सेवा को लेकर चमोली, रुद्रप्रयाग और पौड़ी के जिलाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
उन्होंने अधिकारियों से नेटवर्क की समस्या वाले स्थानों को चिन्हित कर पूरी जानकारी उपलब्ध कराने पर जोर दिया। सांसद ने कहा कि नेटवर्क कंपनियों से बातचीत की जा रही है और मोबाइल टावरों की क्षमता बढ़ाने या नए टावर लगाने पर काम किया जाएगा, ताकि लोगों को बेहतर नेटवर्क सेवाएं मिल सकें।
प्रदेश के पर्वतीय अंचल और दूरदराज के क्षेत्रों में बेहतर संचार सेवाओं से लोगों को डिजिटल भुगतान, ऑनलाइन कार्य और स्कूली छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं व बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी में मदद मिलेगी। साथ ही सरकारी योजनाओं का लाभ भी लोगों तक आसानी से पहुंच सकेगा।