पौड़ी गढ़वाल में जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने नशे पर प्रभावी नियंत्रण के लिए पुलिस, राजस्व और आबकारी विभाग को मिलकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
एनआईसी कक्ष में जिला स्तरीय समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने लक्ष्मणझूला क्षेत्र में ड्रग्स की आपूर्ति पर छापेमारी करने के निर्देश दिए और अवैध भांग की खेती वाले इलाकों में संयुक्त रूप से चेकिंग कर उसे नष्ट करने को कहा। उन्होंने स्पष्ट किया कि पकड़े जाने पर आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बैठक के दौरान मुख्य शिक्षाधिकारी को निर्देश दिए गए कि छात्रों को नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी वीडियो क्लिप के माध्यम से दी जाए। मेडिकल स्टोरों की नियमित जांच कर किसी भी प्रकार की ड्रग्स बिक्री पर तत्काल कार्रवाई करने को भी कहा गया।