मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 30, 2025 1:57 अपराह्न

printer

पौड़ी के जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने अधिकारियों को पेयजल समस्या के समाधान के लिए ठोस कार्ययोजना बनाने के दिए निर्देश

पौड़ी के जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने संबंधित अधिकारियों को पेयजल समस्या के समाधान के लिए ठोस कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने जल जीवन मिशन योजना के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को जल संकट, फॉरेस्ट क्लीयरेंस, जल जीवन मिशन प्रमाण पत्र, एटीआर प्रस्तुत करने जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विशेष ध्यान देने को कहा। जिलाधिकारी ने कहा कि टैंकरों की आपूर्ति के लिए रोस्टर तैयार करें और जल संकट से प्रभावित क्षेत्रों की नियमित समीक्षा करें। साथ ही 15 अप्रैल से 15 जून तक जल संकट से निपटने के लिए कंट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश दिए। उन्होंने जल संस्थान और जल निगम के अधिकारियों को पाइपलाइन व पेयजल टंकियों का निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ जल्द पूरा करने को कहा। उन्होंने पंपिंग स्टेशनों की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने के भी निर्देश दिए। साथ ही मीटर रीडिंग के आधार पर पानी की खपत का पता लगाने को कहा।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला