मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 5, 2025 5:24 अपराह्न

printer

पौड़ी और बागेश्वर में वनाग्नि के प्रति लोगों को किया गया जागरुक

 

 
प्रदेश में वनाग्नि सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। इसके तहत लोगों और छात्रों को वनाग्नि के प्रति जागरुक करने के लिए गांवों और स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में पौड़ी जिले के राजकीय इंटर कॉलेज सबधरखाल में आयोजित कार्यक्रम में प्रभागीय वनाधिकारी, सिविल एवं सोयम, पवन नेगी ने छात्र-छात्राओं के साथ संवाद किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को जंगलों में लगने वाली आग के खतरों, इसके प्रभावों और इसे रोकने के उपायों के बारे में जानकारी दी।
 
छात्रा सृष्टि ने बताया कि उन्हें वनाग्नि और वनों को आग से बचाने के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां दी गईं।
 
उधर, बागेश्वर में वन अग्निशमन एवं रोकथाम परियोजना के तहत वनाग्नि की रोकथाम के लिए चयनित किए गए फायर फाइटर्स वॉलियंटर को प्रशिक्षण देने के साथ ही उन्हें वनाग्नि सुरक्षा उपकरण किट वितरित किए गए। इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि वनाग्नि के प्रभावी रोकथाम को लेकर जन जागरूकता के साथ ही जन सहभागिता का होना आवश्यक है।
 
बागेश्वर जिले में वनाग्नि की प्रभावी रोकथाम के लिए वन, पुलिस और आपदा कर्मियों के साथ ही हंस फाउंडेशन के सहयोग से 200 गांव के 1 हजार 100 फायर फाइटर को जोड़ा गया है।