पौलेंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क ने देश में अवैध अप्रवासन को रोकने के लिए कुछ शरण अधिकारों को अस्थायी रूप से निलंबित करने की घोषणा की है। वारसॉ में, कल सिविक प्लेटफॉर्म पार्टी के एक सम्मेलन में प्रधानमंत्री टस्क ने यूरोपीय देशों द्वारा पौलैंड के इस निर्णय को स्वीकारने की आवश्यक्ता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि शरण के अधिकार का दुश्मन देशों और मानव तस्करों द्वारा दुरूपयोग किया जा रहा है। प्रधानमंत्री टस्क ने कहा कि सरकार का देश में आने वाले लोगों पर नियंत्रण होना चाहिए।
उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार अवैध अप्रवासन पर लगाम लगाएगी।मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, टस्क ने यह भी कहा कि पौलैंड यूरोपीय संघ की ऐसी किसी नीति को नहीं अपनाएगा जिससे देश की सुरक्षा ख़तरे में आए। उन्होंने लंबी अवधि तक पौलेंड में रहने के इच्छुक लोगों की शरण देने के महत्व पर बल दिया।