एक सितम्बर से शुरू हुए राष्ट्रीय पोषण माह के सातवें चरण के अंतर्गत देश में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। पोषण माह इस महीने की 30 तारीख तक चलेगा। इस दौरान प्रदेश के विभिन्न जिलों में पोषण संबंधी जनजागरूकता के विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। मऊ जिले में पोषित भारत, साक्षर भारत, सशक्त भारत थीम के अनुसार जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों पर गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। वहां के जिला कार्यक्रम अधिकारी अजीत कुमार सिंह ने बताया कि पोषण माह के प्रमुख मुद्दे एनीमिया नियंत्रण, विकास निगरानी, पूरक आहार, पोषण भी पढ़ाई भी, एक पेड़ मां के नाम तथा बेहतर प्रशासन के लिए प्रौद्योगिकी है।
Site Admin | सितम्बर 8, 2024 10:00 पूर्वाह्न
पोषण माह: मऊ जिले में जनजागरूकता के विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया