अप्रैल 10, 2025 6:52 अपराह्न

printer

पोषण पखवाड़ा के तहत बागेश्वर के आदर्श आंगनबाड़ी केंद्र बिलौनासेरा में विशेष शिविर का आयोजन

देश में कुपोषण से निपटने के लिए केंद्र सरकार की ओर से पोषण पखवाड़ा अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर, शिविरों और सामुदायिक कार्यक्रमों के जरिये पोषण के महत्व को समझा रही हैं। प्रदेश में भी इस अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

 

इसी कड़ी में आज बागेश्वर जिले के आदर्श आंगनबाड़ी केंद्र बिलौनासेरा में एक विशेष शिविर आयोजित किया गया, जिसमें स्थानीय महिलाओं को संतुलित आहार, नवजात शिशु की देखभाल और एनीमिया जैसी समस्याओं से निपटने की जानकारी दी गई। आंगनबाड़ी सुपरवाइजर सोनी ने बताया कि पोषण पखवाड़े के तहत हर महिला तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है। गर्भवती महिलाओं और बच्चों की माताओं को सही समय पर पोषण देने से उनका स्वास्थ्य बेहतर होता है।

लाभार्थी मोहिनी और निशा अंडोला का कहना है कि इस कार्यक्रम से उन्हें पता चला कि घर की चीजों से ही अच्छा पोषण मिल सकता है। पहले पोषण के बारे में ज़्यादा जानकारी नहीं थी, लेकिन अब पोषण को लेकर बहुत कुछ जानकारी मिल रही।