पोलैंड में राष्ट्रपति चुनाव के पहले दौर के मतदान में यूरोपीय संघ समर्थक मेयर राफेल ट्रज़ाकोव्स्की मामूली अंतर से शीर्ष पर रहे। ट्रज़ाकोव्स्की को 31.36 प्रतिशत वोट मिले। उनके मुख्य प्रतिद्वंद्वी, राष्ट्रीय-रूढ़िवादी उम्मीदवार करोल नवरोकी को 29.54 प्रतिशत वोट मिले।
दोनों में मतों की संख्या दो प्रतिशत से भी कम अंतर होने के कारण पहली जून को एक रनऑफ चुनाव निर्धारित है। विपक्ष, वर्तमान राष्ट्रपति आंद्रेज डूडा की दक्षिणपंथी लॉ एंड जस्टिस पार्टी, करोल नवरोकी का समर्थन कर रही है।