हल्द्वानी नगर निगम ने शहर की सफाई व्यवस्था को सुधारने के लिए सख्त कदम उठाए हैं। नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने पॉलिथीन पर प्रतिबंध को लेकर अभियान चलाया। इस दौरान तीन दुकानों से प्रतिबंधित पॉलिथीन बरामद की गई और संबंधितों पर नगर निगम ने 20 हजार रुपये का चालान किया और पॉलिथीन को जब्त कर लिया।
नगर आयुक्त ने कहा कि शहर में पॉलिथीन के उपयोग को पूरी तरह से समाप्त करने के लिए यह अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने दुकानदारों और आम जनता से अपील की कि वे पॉलिथीन का उपयोग न करें।