मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 9, 2025 1:01 अपराह्न

printer

पैरा-तीरंदाजी एशिया कप: भारतीय पैरा-तीरंदाजों ने ओपन और कंपाउंड ओपन मिक्स्ड टीम स्पर्धाओं में दो और स्वर्ण पदक जीते

थाईलैंड में चल रहे पैरा-तीरंदाजी एशिया कप में भारतीय पैरा-तीरंदाजों ने आज रिकर्व ओपन और कंपाउंड ओपन मिक्स्ड टीम स्पर्धाओं में दो और स्वर्ण पदक जीत लिये हैं। इसके साथ ही भारत ने अब तक चार स्वर्ण और दो रजत सहित छह पदक जीत लिये हैं।

 

रिकर्व ओपन मिक्स्ड टीम स्पर्धा में, हरविंदर सिंह और पूजा की जोडी ने इंडोनेशिया के महदा औलिया और खोलिदीन को रोमांचक फाइनल शूट-ऑफ में 5-4 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। यह हरविंदर का दूसरा स्वर्ण था। इससे पहले वे पुरुष रिकर्व टीम स्पर्धा का स्‍वर्ण पदक जीत चुके हैं।

 

कंपाउंड ओपन मिक्स्ड टीम स्पर्धा में श्याम सुंदर स्वामी और सरिता की जोडी ने इंडोनेशिया के केन स्वागुमिलांग और टेओडोरा ऑडी आयुदिया फेरेली को 150-148 से हराकर जीत हासिल की। कल भारतीय तीरंदाज व्यक्तिगत स्पर्धाओं के फाइनल मुकाबलों में खेलेंगे।