मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 11, 2025 10:10 पूर्वाह्न

printer

पैरा एथलेटिक्स ग्रैंड प्रिक्‍स आज से नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में होगी शुरू

विश्व पैरा-एथलेटिक्स ग्रां प्रिक्‍स प्रतियोगिता -डब्‍ल्‍यूपीए-जीपी 2025 आज से नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में शुरू होगी। तीन दिन तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में 20 देशों के कुल 250 पैरा-एथलीट भाग लेंगे, जिनमें 145 भारतीय और 105 अंतर्राष्‍ट्रीय प्रतिस्‍पर्धी शामिल हैं। ये सभी 90 खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे। भारत पहली बार इतनी बडी पैरा-एथले‍टिक प्रतियोगिता की मेज़बानी कर रहा है। भारतीय दल का नेतृत्‍व पेरिस पैरालंपिक्‍स 2024 के स्‍वर्ण पदक विजेता प्रवीण कुमार, नवदीप सिंह और धरमबीर करेंगे। 

 

विश्‍व पैरा एथलेटिक्‍स ग्रां प्रिक्‍स का यह 12वां संस्‍करण है। इसकी शुरूआत पिछले महिने दुबई लेग के साथ हुई थी और समापन इस वर्ष जुलाई में ओलोमोक लेग के साथ चेक गणराज्‍य में होगा। इससे पहले भारत ने इस प्रतियोगिता के दुबई लेग में पांच स्‍वर्ण, छह रजत और तीन कांस्‍य सहित कुल 14 पदक हासिल कर अच्‍छा प्रदर्शन किया था।