सितम्बर 3, 2024 1:45 अपराह्न

printer

पैरालम्पिक-2024: कांस्य पदक जीतने पर नित्या श्रे सिवन को प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने पैरालम्पिक में महिला सिंगल्स एसएच-6 श्रेणी में नित्या श्रे सिवन को कांस्य पदक जीतने पर बधाई दी है। एक सोशल मीडिया पोस्ट में श्री मोदी ने उनकी सराहना करते हुए कहा कि इस उपलब्धि ने अनगिनत लोगों को प्रेरित किया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस जीत से उनके उत्‍साह के साथ-साथ खेल के प्रति समर्पण की भावना भी उजागर होती है।