उरुग्वे में पैन अमेरिकन कप हॉकी प्रतियोगिता में अर्जेंटीना ने दबदबा बनाते हुए महिला और पुरुष दोनों वर्गों में स्वर्ण पदक जीते। पुरुष वर्ग के फाइनल में अर्जेंटीना ने अमरीका को एक तरफा मुकाबले में दस-शून्य से हराकर लगातार चौथी और कुल पांचवी बार खिताब जीता। कनाडा की टीम ने कांस्य पदक हासिल किया।
महिला वर्ग में अर्जेंटीना ने अमरीका को 3-0 से हराकर लगातार सातवीं बार खिताब जीता। मेजबान उरुग्वे की टीम ने कांस्य पदक जीता।
प्रतियोगिता की समाप्ति के बाद अर्जेंटीना की पुरुष हॉकी टीम और अमरीका की महिला हॉकी टीम ने अगले वर्ष बेल्जियम और नीदरलैंड्स में होने वाले हॉकी विश्व कप के लिए क्वालिफाई कर लिया है। अर्जेंटीना की महिला हॉकी टीम पहले ही प्रो हॉकी लीग के माध्यम से विश्व कप के लिए क्वालिफाई कर चुकी है।