पेरू में देश के विभिन्न हिस्सों में जंगलों में लगी आग के कारण कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई और तीन हजार हेक्टेयर से अधिक फसल बर्बाद हो गई। पेरू के प्रधानमंत्री गुस्तावो एद्रियांजेन ने एंडियान और अमेजोन से लगत क्षेत्रों में घास के मैदानों में आग लगाने से मना किया है क्योंकि यह आग जंगलों में फैल रही है।
Site Admin | सितम्बर 17, 2024 12:55 अपराह्न
पेरू में जंगलों में लगी आग के कारण 15 लोगों की मौत, हजारों हेक्टेयर से अधिक फसल बर्बाद
