पेरू के लीमा में आईएसएसएफ जूनियर विश्व चैम्पियनशिप के चौथे दिन भारतीय निशानेबाज दिव्यांशी ने महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल में स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने फाइनल में 35 के स्कोर के साथ इटली की क्रिस्टीना मैग्नानी को दो अंकों से हराया। फ्रांस की हेलोइस फोर्रे तीसरे स्थान पर रहीं। दिव्यांशी के लिए यह दूसरा स्वर्ण पदक था क्योंकि उन्होंने भारत की तेजस्विनी और विभूति भाटिया के साथ मिलकर जूनियर महिला 25 मीटर पिस्टल टीम में चेकिया और जर्मनी से आगे रहते हुए स्वर्ण पदक जीता था। उनका संयुक्त स्कोर 1711 है।
आईएसएसएफ जूनियर विश्व चैंपियनशिप में भारत 10 स्वर्ण, एक रजत और तीन कांस्य सहित 14 पदकों के साथ शीर्ष पर है। अमरीका दूसरे जबकि इटली तीसरे स्थान पर है। चीन तीन पदकों के साथ फिलहाल चौथे स्थान पर है। यह प्रतियोगिता इस महीने की 6 तारीख को समाप्त होंगी।