मई 5, 2025 12:03 अपराह्न

printer

पेरू के पाटाज़ प्रांत में मिले अपहरण किये हुए 13 खदान कंपनी के गार्डों के शव

पेरू के पाटाज़ प्रांत में अपहरण किये हुए 13 खदान कंपनी के गार्डों के शव मिले हैं। स्थानीय मीडिया के अनुसार, इनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। खनन कंपनी ला पोडेरोसा ने बताया है कि अवैध खनिकों ने एक कारीगर खनिक को सेवाएं प्रदान करने वाले 13 श्रमिकों का अपहरण कर लिया था। कारीगरों की रिहाई के बदले अपहरणकर्ताओं ने खनन कंपनी से बड़ी रकम की मांग की थी।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला