अप्रैल 16, 2025 9:41 पूर्वाह्न

printer

पेरु की अदालत ने पूर्व राष्ट्रपति ओलांटा हुमाला को धनशोधन मामले में 15 साल जेल की सजा सुनाई 

पेरु की अदालत ने कल देश के पूर्व राष्ट्रपति ओलांटा हुमाला और उनकी पत्नी नादिन हेरेडिया को धनशोधन के एक मामले में 15 साल जेल की सजा सुनाई है।

दोनों को ब्राजील के निर्माण क्षेत्र की दिग्गज कंपनी ओडेब्रेच से प्राप्‍त धन की हेराफेरी में दोषी पाया गया है।

सुनवाई के दौरान अदालत ने कहा कि यह हेराफेरी 2011 के राष्ट्रपति चुनाव के दौरान की गई थी।