मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 27, 2025 8:33 पूर्वाह्न

printer

पेरिस में लूवर संग्रहालय से कीमती राजसी आभूषणों की चोरी, एक संदिग्ध हवाई अड्डे पर गिरफ्तार

पेरिस में पिछले सप्‍ताह लूवर संग्रहालय से 10 करोड़ 20 लाख डॉलर के मुकुट रत्नों की की चोरी के मामले में दो संदिग्धों को गिरफ़्तार किया गया है। इनमें से एक संदिग्ध चार्ल्स डी गॉल हवाई अड्डे से देश छोड़ने की कोशिश में था। 

चार चोरों ने बास्केट लिफ्ट का इस्तेमाल करके संग्रहालय में प्रवेश किया और खिड़की तोड़कर केवल चार मिनट में 19वीं सदी के फ़्रांसीसी राजघराने से जुड़ी नीलम और पन्ना सहित आठ बेशकीमती वस्तुएँ चुरा लीं।

महारानी यूजनी का चोरी किया गया पन्ना जड़ित मुकुट, बाद में क्षतिग्रस्त अवस्था में बरामद किया गया। लूवर संग्रहालय के निदेशक ने इस घटना को सुरक्षा में भयानक विफलता बताया है।