पेरिस में पैरालंपिक खेलों में भारत की पदक दौड़ कल नौवें दिन भी जारी रही। प्रवीण कुमार ने पुरुषों की ऊंची कूद टी64 स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता, वहीं होकाटो होतोज़े सेमा ने पुरुषों की शॉट पुट एफ57 स्पर्धा में कांस्य पदक हासिल किया, जिससे देश पदक तालिका में 17वें स्थान पर पहुंच गया। भारत के पास अब 6 स्वर्ण, 9 रजत और 12 कांस्य सहित कुल 27 पदक हैं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पदक विजेताओं को बधाई दी है।
आज दसवें दिन, भारतीय खिलाड़ियों की नजर तैराकी, साइकिलिंग, डोंगी और एथलेटिक्स पर होगी, जिसमें टीम इंडिया के लिए कई पदक स्पर्धाएं शामिल हैं। साइकिलिंग में, ज्योति गडेरिया महिलाओं की सी1-3 साइकिलिंग के रोड रेस फाइनल में भाग लेंगी। वहीं नौकायन में प्राची यादव, महिला वीए’ए सिंगल 200 मीटर-वीएल2 सेमीफाइनल में हिस्सा लेंगी। एथलेटिक्स में, नवदीप पुरुषों की भाला फेंक F41 फाइनल स्पर्धा में भाग लेंगे। महिलाओं की 200 मीटर टी12 फाइनल में भी सिमरन का लक्ष्य पदक पर