पेरिस में आज पैरालंपिक गेम्स 2024 का उद्घाटन समारोह होने जा रहा है। भारत की ओर भाला फेंक खिलाडी सुमित अंतिल और शॉटपुट खिलाड़ी भाग्यश्री जाधव ध्वज वाहक होंगे। इस बार पैरालंपिक में कुल 84 पैरा एथलीट का भारतीय दल 12 अलग-अलग खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। इस बार महिला पैरा एथलीटों की संख्या 32 है, जो पहले के मुकाबले ज्यादा है। पिछली बार हुए पैरालंपिक गेम्स में भारत की तरफ से 54 एथलीट का दल गया था जिसमें कुल 19 पदक जीतने में सफलता मिली थी।