मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 3, 2024 1:13 अपराह्न

printer

पेरिस पैरालिंपिक-2024: सुमित अंतिल ने भाला फेंक प्रतिस्पर्धा में बरकरार रखा स्वर्ण पदक , बैडमिंटन में नितेश कुमार ने पुरुष सिंगल्स एसएल-3 श्रेणी में जीता स्‍वर्ण

पेरिस पैरालिंपिक 2024 में भारत के सुमित अंतिल ने भाला फेंक प्रतिस्पर्धा में अपना स्वर्ण पदक बरकरार रखा। अंतिल ने अपने दूसरे प्रयास में 70.59 मीटर भाला फेंक कर नया रिकार्ड भी बनाया। भारत के लिए एक और स्‍वर्ण पदक बैडमिंटन में नितेश कुमार ने पुरुष सिंगल्स एसएल-3 श्रेणी में जीता।

 

सुहास यतिराज ने पुरुष सिंगल्स एसएल-4 श्रेणी में रजत पदक जीता। सुहास अपना अंतिम मैच में गत चैंपियन लुकास मजूर से सीधे सेट में 9-21, 13-21 से हार गए और उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा। महिला सिंगल्स एसयू-5 में तुलसीमथी मुरुगेसन ने भी फाइनल में चीन की किउ ज़िया यांग से हारने के बाद रजत पदक जीता। मनीषा रामदास ने डेनमार्क की कैथरीन रोसेनग्रेन को हराकर महिला एकल एसयू-5 वर्ग में कांस्य पदक जीता। नित्या श्रे सिवन ने भी महिला सिंगल्स एसएच-6 श्रेणी में कांस्य पदक जीता।तीरंदाजी मिक्स्ड टीम कंपाउंड इवेंट में शीतल देवी और राकेश कुमार को कांस्य पदक मिला।

   

इससे पहले, योगेश कथूनिया ने पुरुषों के डिस्कस थ्रो एफ-56 वर्ग के फाइनल में रजत पदक जीतकर भारत को पांचवें दिन का पहला पदक दिलाया था। भारत के पदकों की संख्‍या में कल महत्‍वपूर्ण इजाफा हुआ और वह पदक तालिका में 15वें स्‍थान पर पहुंच गया। 

   

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी पदक विजेताओं को बधाई दी है। पैरालंपिक खेलों के छठे दिन आज टीम इंडिया निशानेबाजी, तीरंदाजी और एथलेटिक्‍स सहित विभिन्‍न प्रतियोगिताओं में पदक जीतने का प्रयास करेगी।

 

निशानेबाजी में अवनी लेखरा और मोना अग्रवाल महिलाओं की 50 मीटर एसएच-1 श्रेणी के मुकाबलों में हिस्‍सा लेंगी। तीरंदाजी में पूजा महिलाओं रिकर्व प्रतिस्‍पर्धा में हिस्‍सा लेंगी। भाग्‍यश्री जाधव महिलाओं के शॉटपुट एफ-34 के फाइनल में पदक के लिए खेलेंगी। इसके अलावा पुरूषों की ऊंची कूद के टी-63 फाइनल में मरियप्पन थंगावेलु, शैलेष कुमार और शरद कुमार भारत की पदक तालिका में इजाफा कर सकते हैं।