सितम्बर 2, 2024 12:13 अपराह्न

printer

पेरिस पैरालिंपिक 2024: पुरुषों की ऊंची कूद टी47 स्पर्धा में रजत पदक जीतने पर निषाद कुमार को राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दी बधाई

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पेरिस पैरालिंपिक में पुरुषों की ऊंची कूद टी47 स्पर्धा में रजत पदक जीतने पर निषाद कुमार को बधाई दी है। एक सोशल मीडिया पोस्ट में राष्ट्रपति ने पैरालिंपिक में लगातार रजत पदक जीतने के लिए उनकी सराहना की। राष्‍ट्रपति ने कहा कि वे देश के सभी एथलीटों के लिए प्रेरणा बनेंगे।

 

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पेरिस पैरालिंपिक में पुरुषों की ऊंची कूद टी47 स्पर्धा में रजत पदक जीतने पर निषाद कुमार को बधाई दी। एक सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने एथलीट के उत्‍साह और दृढ़ संकल्प की प्रशंसा की और यह भी कहा कि देश को उन पर गर्व है।