पेरिस पैरालंपिक 2024 के पांचवे दिन भारत पदक तालिका में 15वें स्थान पर पहुंच गया है। सुमित अंतिल ने भाला फेंक प्रतिस्पर्धा में अपना स्वर्ण पदक बरकरार रखा है। अंतिल ने अपने दूसरे प्रयास में 70.59 मीटर भाला फेंक कर नया रिकार्ड भी बनाया।
बैडमिंटन में नितेश कुमार ने पुरुष सिंगल्स एसएल-3 श्रेणी में स्वर्ण पदक जीता। सुहास यतिराज ने पुरुष सिंगल्स एसएल-4 श्रेणी में रजत पदक जीता। सुहास अपना अंतिम मैच में गत चैंपियन लुकास मजूर से सीधे सेट में 9-21, 13-21 से हार गए और उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा। महिला सिंगल्स एसयू-5 में तुलसीमथी मुरुगेसन ने भी फाइनल में चीन की किउ ज़िया यांग से हारने के बाद रजत पदक जीता। मनीषा रामदास ने डेनमार्क की कैथरीन रोसेनग्रेन को हराकर महिला एकल एसयू-5 वर्ग में कांस्य पदक जीता। नित्या श्रे सिवन ने भी महिला सिंगल्स एसएच-6 श्रेणी में कांस्य पदक जीता।
तीरंदाजी मिक्स्ड टीम कंपाउंड इवेंट में शीतल देवी और राकेश कुमार को कांस्य पदक मिला।इससे पहले, योगेश कथूनिया ने पुरुषों के डिस्कस थ्रो एफ-56 वर्ग के फाइनल में रजत पदक जीतकर भारत को पांचवें दिन का पहला पदक दिलाया था।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी पदक विजेताओं को बधाई दी है। आज निशानेबाज अवनी लेखरा दूसरे स्वर्ण के लिए खेलेंगी। वहीं, मरियप्पन थंगावेलु से भी पुरुषों की ऊंची कूद टी-63 फाइनल में पदक लाने की उम्मीद है।