पेरिस में पैरालंपिक खेलों के दूसरे दिन आज भारतीय खिलाड़ी तीन प्रतिस्पर्धाओं में पदक खाता खोलने का प्रयास करेगें। निशानेबाजी में, तोक्यो पैरालंपिक के स्वर्ण पदक विजेता, अवनी लेखरा और चार अन्य निशानेबाज क्वालिफिकेशन राउंड और संभावित फाइनल राउंड में प्रवेश करेंगे।
तीन पैरा एथलेटिक्स स्पर्धाएं भी होगी, जिनमें महिलाओं की डिस्कस थ्रो में ज्योति करम और साक्षी कसाना, महिलाओं की 100 मीटर दौड़ में प्रीति पाल और पुरुषों के शॉट पुट में मनु अपना दावा पेश कर रहे हैं। इसके अलावा बैडमिंटन के मुकाबले पहले दिन से ही जारी हैं।