मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 5, 2024 8:12 पूर्वाह्न

printer

पेरिस पैरालंपिक: स्‍वर्ण पदक जीतने वाले भारत के पहले तीरंदाज बन हरविंदर सिंह ने रचा इतिहास

पेरिस पैरालंपिक 2024 हरविंदर सिंह ने पुरुषों के निजी तीरंदाजी रिकर्व ओपन फाइनल में स्‍वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया। पैरालंपिक या ओलंपिक में स्‍वर्ण पदक जीतने वाले भारत के पहले तीरंदाज बने। इसके बाद, पुरुषों के क्‍लब थ्रो एफ-51 के फाइनल में धर्मवीर ने 34.92 मीटर की दूरी तक थ्रो करके एशियाई रिकार्ड तोड़ने के साथ स्‍वर्ण पदक जीता।

 

प्रणव सूरमा ने इसी स्‍पर्धा में 34.59 मीटर की दूरी तक थ्रो करके रजत पदक जीता। इससे पहले, दिन में विश्‍व चैंपियन सचिन सर्जेराव खिलारी ने पुरुषों की गोला फेंक एफ-46 श्रेणी में 16.32 मीटर एशियाई रिकार्ड के साथ थ्रो करके रजत पदक जीता।

 

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने पैरालंपिक के एक सिंगल संस्‍करण में सबसे अधिक पदक जीतने के लिए पदक विजेताओं को बधाई भी दी है। एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में श्री मोदी ने कहा कि यह भारतीय एथलीटों का खेल के प्रति समर्पण, उत्‍साह और दृढ़ इच्‍छा शक्ति को दर्शाता है।

 

पैरा‍लंपिक खेलों के आठवें दिन आज भारतीय टीम तीरंदाजी अभियान में शानदार खेल के साथ अभियान का समापन करने के लिए उतरेगी, जबकि स्वर्ण पदक विजेता हरविंदर सिंह अपने दूसरे पदक के लिए मिक्‍सड टीम रिकर्व ओपन स्पर्धा में चुनौती पेश करेंगे।