मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 6, 2024 8:28 पूर्वाह्न

printer

पेरिस पैरालंपिक: कपिल परमार ने पुरुषों की जे-1 जूडो स्‍पर्धा में जीता कांस्य पदक

पेरिस पैरालंपिक 2024 में कल कपिल परमार ने पुरुषों की जे-1 जूडो स्‍पर्धा के 60 किलोग्राम वर्ग में ब्राजील के एलील्टन डी ओलिवेरा को हराकर कांस्य पदक जीता। यह जूडो में भारत का पहला पदक है।

 

पैरालंपिक खेलों के 9वें दिन आज भारतीय एथलीट, एथलेटिक्स और पावर लिफ्टिंग में शीर्ष स्थान प्राप्‍त करने के लिए मैदान में उतरेंगे।

 

पावरलिफ्टिंग में, कस्तूरी राजमणि महिलाओं के 67 किलोग्राम तक भार वर्ग के फाइनल में चुनौती पेश करेंगी। वहीं, एथलेटिक्स में, प्रवीण कुमार पुरुषों की ऊंची कूद स्‍पर्धाओं में दावेदारी पेश करेंगे। 

 

दीपेश कुमार भी पुरुषों की भाला फेंक स्‍पर्धा के फाइनल में उतरेंगे। कपिल परमार के ऐतिहासिक कांस्य से भारत 5 स्वर्ण, 9 रजत और 11 कांस्य सहित कुल 25 पदक जीत चुका है। भारत पदक तालिका में 16वें स्थान पर है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, उपराष्‍ट्रपति जगदीप धनखड़ और प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कपिल परमार को कांस्‍य पदक जीतने बधाई दी है।

   

एक सोशल मीडिया पोस्ट में राष्ट्रपति मुर्मु ने कहा कि उन्‍होंने कपिल ने कई बाधाओं को पार करते हुए पैरालंपिक में पदक जीत कर इतिहास रच दिया है।

  

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि यह उनके मेहनत और समर्पण का परिणाम है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि यह यादगार खेल का प्रदर्शन करते हुए ऐतिहासिक पदक जीता है।