मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 30, 2024 8:11 अपराह्न

printer

पेरिस पैरालंपिक: उत्तर प्रदेश की मुजफ्फरनगर की प्रीति पाल ने सौ मीटर की दौड़ टी-35 में कांस्य पदक जीता

पेरिस पैरालंपिक में भारत ने आज एक स्वर्ण, एक रजत और दो कांस्य पदक पर कब्जा जमाया। भारत के लिये दस मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एसएच-1 में अवनी लेखरा ने गोल्ड और मोना अग्रवाल ने कांस्य पदक जीता। शूटरों की दस मीटर एयर पिस्टल एसएच-1 में मनीष नरवाल ने रजत पदक जीता। वहीं उत्तर प्रदेश की मुजफ्फरनगर की प्रीति पाल ने सौ मीटर की दौड़ टी-35 में कांस्य पदक जीत कर इतिहास रच दिया। प्रीति पैरा खेलों में भारत के लिए पदक जीतने वाली पहली धावक है। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पदक विजेताओं को शुभकामनाएं दी हैं।