पेरिस पैरालंपिक के आठवें दिन भारतीय पैरा खिलाड़ी निशानेबाजी, जूडो, तीरंदाजी, एथलेटिक्स और पावरलिफ्टिंग स्पर्धाओं में हिस्सा लेंगे। कपिल परमार और कोकिला ब्लाइंड जूडो स्पर्धा में जीत दर्ज करने की कोशिश करेंगे। स्वर्ण पदक विजेता तीरंदाज हरविंदर सिंह मिक्स्ड टीम रिकर्व ओपन 1/8 क्वालिफिकेशन राउंड में पूजा जत्यान के साथ भाग लेंगे। पैरालंपिक के समापन में अब कुछ ही दिन बचे हैं।
भारतीय एथलीटों ने इस पैरालिंपिक में अब तक सबसे अधिक पदक जीतकर इतिहास रच दिया है। पेरिस पैरालंपिक में, समापन से पूर्व भारतीय एथलीटों से कुछ और पदक जीतने की उम्मीदें हैं। भारत, पदक तालिका में पांच स्वर्ण, नौ रजत और 10 कांस्य पदक के साथ 13वें स्थान पर है।