मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 3, 2024 6:54 अपराह्न

printer

पेरिस पैरालंपिक: अवनी लेखरा निशानेबाजी के 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन एसएच-1 फाइनल में पहुंची

 

पेरिस पैरालंपिक खेलों के छठे दिन आज निशानेबाजी में अवनी लेखरा 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन एसएच-1 श्रेणी के फाइनल में पहुंच गई हैं। फाइनल भारतीय समयानुसार आज शाम साढे सात बजे होगा।

 

तीरंदाजी में महिलाओं की रिकर्व प्रतिस्‍पर्धा में पूजा ने क्‍वार्टरफाइनल में स्‍थान बना लिया है। अंतिम आठ में उनका सामना भारतीय समय अनुसार रात नौ बजकर 20 मिनट पर चीन की वु चुनियन से होगा।

 

महिलाओं की शॉटपुट में भाग्‍यश्री जाधव पांचवें स्‍थान पर रहीं। इसके अलावा पुरूषों की ऊंची कूद के टी-63 फाइनल में मरियप्पन थंगावेलु, शैलेष कुमार और शरद कुमार आज अपनी-अपनी चुनौती पेश करेंगे। पदक तालिका में भारत 3 स्‍वर्ण सहित 15 पदक लेकर 15वें स्‍थान पर है।

 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला