पेरिस ओलम्पिक में पुरूषों के पचास मीटर राइफल तीन पोजीशन में भारत को कांस्य पदक मिलने पर भारतीय डाक विभाग, छत्तीसगढ़ डाक परिमंडल द्वारा विशेष कैन्सलेशन कैचेट का विमोचन किया गया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ डाक परिमंडल के मुख्य पोस्टमास्टर जनरल विनीत माथुर, निदेशक डाक सेवाएं दिनेश कुमार मिस्त्री सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
Site Admin | अगस्त 2, 2024 9:12 अपराह्न
पेरिस ओलम्पिक में राइफल में भारत को कांस्य पदक मिलने पर भारतीय डाक विभाग, छत्तीसगढ़ डाक परिमंडल द्वारा विशेष कैन्सलेशन कैचेट का विमोचन किया
