पेरिस ओलम्पिक में निशानेबाजी में दोनों भारतीय टीमें 10 मीटर मिश्रित टीम एयर राइफल प्रतियोगिता में पदक की दौड़ से बाहर हो गई हैं। संदीप सिंह और एलावेनिल वलारिवान की टीम-1 क्वॉलीफाइंग राउंड में 12वें और अर्जुन बाबूटा और रमिता जिंदल की टीम-2 छठे स्थान पर रही।
वहीं आज टेनिस में मेंस डबल के पहले मुकाबले में रोहन बोपन्ना और एन. श्रीराम बालाजी की जोड़ी को देखने के लिये दर्शकों में काफी उत्साह रहा। मैच देखने पहुंचे भदोही के परीक्षित मिश्रा ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि रोहन बोपन्ना एकबार फिर भारत को गर्व की अनुभूति करायेंगे।
उन्होंने कहा- ये मैच देखने के लिये हम खास करने आये है यहाँ पर अपनी पत्नी के साथ, जब से हम यूरोप में आये है, उसके बाद से हमारा जो लगाव और झुकाव है इस खेल के प्रति बहुत ज्यादा हो गया है। बालाजी और बोपन्ना का एक बहुत ही अद्भुत कॉम्बिनेशन देखने के लिए मिलेगा हमें। मैं ये एक्सपेट कर रहा हूं कि इस बार तो भारत को गर्व की एकदम अनुभूति करायें और बुलंदियों पर पहुंचाये।